वृत्त बाड़मेर
- श्री मोटा राम पुत्र उदा राम जाट नि काश्मीर ने सरहद बिन्दासर बाड़मेर आगोर पर रिपोट पेश की कि मेरा भाई चेना राम जो एक माह से शंकर लाल सुथर के बेरे पर कम करता था जिसको रात्रि मे अज्ञात मुज्लिम द्वारा मारपीट करना जिससे उसकी मृत्यु होना आदि पर धारा ३०२ भादस मे पुलिस थाना सदर पर दर्ज करवाया।
वृत्त बालोतरा
- श्री शंकर लाल पुत्र मूला राम मेघवाल नि नेहरू कालोनी बालोतरा ने मुलजिम कैलाश पुत्र बंशी लाल मेघवाल नि नेहरू कोलोनी वगैरा ४ द्वारा मुस्त० को रोककर शाराब के लिए पैसे मांगना पैसे नही देने पर घर मे प्रवेश कर मुस्त० के साथ मारपीट करना आदि पर धरा ३४१,३२३,३२७,४५२ भादस मे पुलिस थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
- श्रीमती अमरकी पत्नी सुरमनाथ जोगी नि० बालोतरा ने मुलजिम बालक पुत्र पीराजी भील नि बालोतरा वगैरा २ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्त० कि बहिन ममता के साथ छेड़छाड़ कर लज्जा भंग करना व टेंपो को तेज गति से चालाकर कट मरना जिससे मुस्तगिसा की बहिन टेंपो से निचे गिराने से चोटें आना आदि पर धारा २७९,३३७,३५४ भादस मे पुलिस थाना पचपदरा पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment