वृत्त बाड़मेर
- श्री बीजला राम पुत्र काना राम मेघवाल नि भालीखाल ने मुलजिम किशोर सिंह पुत्र गुमान सिंह राजपूत नि० भालीखाल वगैरा २ द्वारा मुस्त० को रोककर मारपीट करना जिस पर धारा ३४१,३२३ भादस मे पुलिस थाना गुदामालानी पर दर्ज करवाया।
- श्री शेरा राम पुत्र हीरा राम जाट नि० इन्द्रनियों का कानोड़ ने मुलजिम तुलसी देवी पत्नी देदा राम जाट नि० इन्द्रनियों का तला वगैरा ३ द्वारा एक राय होकर मुस्त० की पुत्रियों को रोककर मारपीट कर चोंटे पहुचाना आदि पर धारा ३४१,323 पुलिस थाना गिडा पर दर्ज करवाया।
वृत्त बालोतरा
- श्री ओटा राम पुत्र पुरा राम सुथार नि तिखी ने मुलजिम जगमाल सिंह पुत्र आम्ब सिंह राजपूत नि० धीरा वगैरा २ द्वारा मुस्त० को रोककर मारपीट करना व जीप की चाबी ले जाना आदि पर धारा ३४१,३२३,३७९ भादस मे पुलिस थाना सिवाना पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment