दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
- श्री केवाराम पुत्र भीयाराम मेगवाल नि० बामनोर ने मुल्जीम भीयाराम पुत्र जगमालराम जाट नि० बामनोर वगेरा ३ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा नरेगा कार्य का लगा बोर्ड चुराकर ले नाने पर धारा ३७९ भा०द०स० थाना धोरीमन्ना पर दर्ज करवाया।
- श्री हरजीराम उ०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना बायतु ने मुल्जीम भूराराम पुत्र मूलाराम जाट नि० भुरटीया के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा आम रस्ते पर पत्थर डालकर अवरुद्ध कर आवागमन बाधित करने पर धारा २८३ भा०द०स० थाना बायतु पर दर्ज किया गया।
- श्री गुमानसिंह पुत्र कानसिंह चारण नि० तिलक नगर बाड़मेर ने मुल्जीम कुम्पसिंह राजपूत नि० नगर वगेरा ४ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के राज कार्य मे बाधा डालकर मारपीट करना व १८४० रूपये रोडवेज बुकिंग के चुराकर ले जाने पर धारा ३४१, ३२३, ३३२, ३५३, ३७९ भा०द०स० थाना गुडामालानी पर दर्ज करवाया।
वृत्त बालोतरा
- श्री मालाराम पुत्र नर्सिंग राम राइका ni० असाडा ने मुल्जीम बोलेरो केम्पर न० आर जे ०४ टी ६४२ का चालक के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा वाहन को तेजगती व लापरवाही से चलाकर मुस्त० के भाई का टकर मारने पर धारा २७९, ३३७, ३३८ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment