वृत्त बाड़मेर
- अलूदा पुत्र मुबर्ख नि० निम्बला ने मुलजिम मीरां पुत्र मुबारक मुस्लमान नि मुसलमान नि० निम्बला नाडा ने मुस्त० के खेत मे प्रवेश कर मारपीट करना आदि पर धारा ३४१,३२३,४४७ भादस मे पुलिस थाना शिव पर दर्ज करवाया।
- श्री सोना राम पुत्र भींया राम जाट नि० मुढसर ने मुलजिम प्रभुराम पुत्र गुमना राम विश्नोई नि० भलीसर द्वारा वाहन को तेज गति व लापरवाही से चला कर मोटर साईकिल के टक्कर मारना जिससे भारमल की मृत्यु होना आदि पर धारा २७९,३०४ए भादस मे पुलिस थाना धोरीमन्ना पर दर्ज करवाया।
वृत्त बालोतरा
- श्री रूपा राम पुत्र सांवला राम नाइ नि० बालोतरा ने न्यायालय से इस्तगासा द्वारा मुलजिम मुल चंद पुत्र चुनीलाल जैन नि० बालोतरा द्वारा मुस्त० के नाबालिंग पुत्र का अपहरण कर ले जाना आदि पर धरा ३६३ए भादस मे पुलिस थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
- श्री सवाई राम पुत्र अखाराम नि० दानपुर ने मुलजिम अज्ञात द्वारा मुस्त० के घर से गैस टंकी मोबाइल व साईकिल चुराकर ले जाना आदि पर धारा ३८० भादस मे पुलिस थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment