वृत्त बाड़मेर
- श्रीमती गोमी पत्नी नारणाराम जाट नि० उन्ड्खा ने मुल्जीम खंगाराराम पुत्र मोत्राराम जाट नि० उन्ड्खा के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को रोककर मारपीट करना व कानो मे पहना झूमर चुराकर ले जाने पर धरा ३४१, ३२३, ३७९ भा०द०स थाना सदर पर दर्ज करवाया।
वृत्त बालोतरा
- श्री किशोरपुरी पुत्र आनंदपुरी गोस्वामी अध्यक्ष गोस्वामी छात्रावास ने अज्ञात मुल्जीम के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा गोस्वामी छात्रावास के हाल का ताला तोड़कर अन्दर रखे लाईट के उपकरण व गिफ्ट आइटम चोरी कर ले जाने पर धारा ३८० भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
वृत्त चोह्टन
- श्री विरमाराम पुत्र गोकलाराम जाट नि० कुडला ने मुल्जीम सोनाराम पुत्र शंकराराम जाट नि० सावा वगेरा ७ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा एक राय होकर मुस्त० की गाडी रुकवाकर मारपीट करने पर धारा १४३, ३४१, ३२३ भा०द०स० थाना सेडवा पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment