Friday, October 24, 2008

२३ अक्टूम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री काना राम पुत्र रेवंता राम सुथार नि० बायतु ने मुलजिम दुर्गा राम पुत्र पूनमा राम सुथार नि० भुणिया द्वारा मुस्त० के चचेरे भाई के साथ दिनाक २७-०९-०८ को अप्रांकृतिक मैथुन करना आदि पर धारा ३७७ भादस मे पुलिस थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
  2. श्री उमेद सिंह पुत्र चैना राम जाट नि० बाड़मेर ने मुलजिम जगदीश प्रसाद पुत्र गुमान गिरी स्वामी नि० जैसार वगैरा ४ द्वारा रिड़मल के साथ मारपीट कर बांधकर रोके रखना व कागजात व रुपए ले लेना आदि पैर धरा ३४१,३२३,३८४,३२३/३४ भादस मे पुलिस थाना सदर पर दर्ज करवाया।
  3. श्री टाऊ राम पुत्र गुलाबा राम मेघवाल नि० मारुडी मे मुलजिम कान सिंह पुत्र अगर सिंह राजपूत नि- मारुडी द्वारा मुस्त० को रोककर मारपीट कर जातिगत शब्दों से अपमानित करना आदि पर धारा ३२३,३४१ भादस व एस०सींएस टी एक्ट मे पुलिस थाना सदर पर दर्ज करवाया।

No comments: