वृत्त बाड़मेर
- श्री काना राम पुत्र रेवंता राम सुथार नि० बायतु ने मुलजिम दुर्गा राम पुत्र पूनमा राम सुथार नि० भुणिया द्वारा मुस्त० के चचेरे भाई के साथ दिनाक २७-०९-०८ को अप्रांकृतिक मैथुन करना आदि पर धारा ३७७ भादस मे पुलिस थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
- श्री उमेद सिंह पुत्र चैना राम जाट नि० बाड़मेर ने मुलजिम जगदीश प्रसाद पुत्र गुमान गिरी स्वामी नि० जैसार वगैरा ४ द्वारा रिड़मल के साथ मारपीट कर बांधकर रोके रखना व कागजात व रुपए ले लेना आदि पैर धरा ३४१,३२३,३८४,३२३/३४ भादस मे पुलिस थाना सदर पर दर्ज करवाया।
- श्री टाऊ राम पुत्र गुलाबा राम मेघवाल नि० मारुडी मे मुलजिम कान सिंह पुत्र अगर सिंह राजपूत नि- मारुडी द्वारा मुस्त० को रोककर मारपीट कर जातिगत शब्दों से अपमानित करना आदि पर धारा ३२३,३४१ भादस व एस०सींएस टी एक्ट मे पुलिस थाना सदर पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment