Wednesday, October 22, 2008

२२ अक्टूम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री बंशीधर पुत्र असुलाल सोनी नि० ढानि बाजार बाड़मेर ने मुलजिम कालिया पुत्र मेवाराम सोनी नि० बाड़मेर द्वारा मुस्त० का रास्ता रोककर शराब के लिए पैसे मांगना व मारपीट कर गले मे पहनी सोने की चैन चुराकर ले जाना आदि पर धारा ३४१,३२३,३२७,३७९ भादस मे पुलिस थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
  2. श्री परमसुख पुत्र मेवाराम सोनी ने मुलजिम banshilaa व कन्हैयालाल पुत्र असुलाल सोनी नि० ढाणी बाजार द्वारा मुस्त० का रास्ता रोककर मारपीट करना व पत्थर मरना आदि पैर धरा ३४१,३२३,३३६ भादस मे पुलिस थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
  3. श्री बाबूलाल पुत्र सोनाराम दरजी नि० लिलादिया धोरा ने मुलजिम बोहरिदास पुत्र तुलसा राम नि० चोह्टन वगैरा ६ द्वारा मुस्त० की पुत्री राणी को दहेज़ के लिए परेशान कर मारपीट करना आदि पर धारा ४९८ए,३२३,१४३ भादस मे पुलिस थाना कोवाली पर दर्ज करवाया।
  4. श्री ओम कुमारी पत्नी अशोक कुमार पुत्री मंगनाराम माली नि ० शिवकर ने मुलजिम लालाराम पुत्र मनाक्रम नि० शिवकर वगैरा ६ द्वारा मुस्तगिसा के पहने हुए गहने छलकपट पूर्वक हड़पना जिस पर धारा ४०६,४२०,१२०बी, ४६७,४६८,४७१ भादस मे पुलिस थाना सदर पर दर्ज करवाया।

No comments: