वृत्त बाड़मेर
- श्री बंशीधर पुत्र असुलाल सोनी नि० ढानि बाजार बाड़मेर ने मुलजिम कालिया पुत्र मेवाराम सोनी नि० बाड़मेर द्वारा मुस्त० का रास्ता रोककर शराब के लिए पैसे मांगना व मारपीट कर गले मे पहनी सोने की चैन चुराकर ले जाना आदि पर धारा ३४१,३२३,३२७,३७९ भादस मे पुलिस थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
- श्री परमसुख पुत्र मेवाराम सोनी ने मुलजिम banshilaa व कन्हैयालाल पुत्र असुलाल सोनी नि० ढाणी बाजार द्वारा मुस्त० का रास्ता रोककर मारपीट करना व पत्थर मरना आदि पैर धरा ३४१,३२३,३३६ भादस मे पुलिस थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
- श्री बाबूलाल पुत्र सोनाराम दरजी नि० लिलादिया धोरा ने मुलजिम बोहरिदास पुत्र तुलसा राम नि० चोह्टन वगैरा ६ द्वारा मुस्त० की पुत्री राणी को दहेज़ के लिए परेशान कर मारपीट करना आदि पर धारा ४९८ए,३२३,१४३ भादस मे पुलिस थाना कोवाली पर दर्ज करवाया।
- श्री ओम कुमारी पत्नी अशोक कुमार पुत्री मंगनाराम माली नि ० शिवकर ने मुलजिम लालाराम पुत्र मनाक्रम नि० शिवकर वगैरा ६ द्वारा मुस्तगिसा के पहने हुए गहने छलकपट पूर्वक हड़पना जिस पर धारा ४०६,४२०,१२०बी, ४६७,४६८,४७१ भादस मे पुलिस थाना सदर पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment