वृत्त बाड़मेर
- श्री पोकरराम पुत्र अमराराम जाट नि० हुक्मानी खोत्तो की ढाणी मालपुरा ने मुल्जीम खेताराम पुत्र पद्माराम जाट नि० मालपुरा के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के पिता अमराराम उम्र ६५ साल के सीर पर लाठी का वार कर चोटे पहुचाना जिससे मृत्यु होने पर धारा ३०२ भा०द०स० थाना गुडामालानी पर दर्ज करवाया।
- श्री रामचंद्र पुत्र रिडमलराम विश्नोई नि० मोखावा खुर्द ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के घर के आगे खड़ी मोटर साइकिल हीरो होंडा न० जी जे १२ एम् ३३०६ को चुराकर ले जाने पर धारा ३७९ भा०द०स० थाना गुडामालानी पर दर्ज करवाया।
वृत्त बालोतरा
- श्री गुलाम रसूल पुत्र बुक खान मुसलमान नि० नीलम सिनेमा के पीछे बालोतरा ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा ट्रेक्टर को तेजगती व लापरवाही ले चलाकर मुस्त० के पुत्र शहनाज के टकर मारना जिससे चोटे आने पर धारा २७९, ३३७ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment