वृत्त बालोतरा
- श्री नजीर पुत्र अजीम मुस्लमान नि० धोरना ने मुलजिम नरसिग पुत्र हरजी राजपूत नि० धोरण वगैरा ११ द्वारा मुस्त० के भाई उमर खान की ढाणो मे आग लगाकर जला देना आदि पर धरा १४३,४३६ भादस मे पुलिस थाना सिवाना पर दर्ज करवाया।
- श्री भेरा राम पुत्र लाधा राम नि० अराबा ने मुलजिम उगम कँवर पत्नी पुख राज पुरोहित वगैरा ६ द्वारा मुस्त० के प्लोट का कुटरचित इकरारनामा बना कर फर्जी पट्टा बनवाना आदि पर धारा ४६५,४६६,४६७,४६८, ४२०,१२०बी भादस मे पुलिस थाना पचपदरा पर दर्ज करवाया।
वृत्त चोह्टन
- श्री सलार खान पुत्र रना खान मुस्लमान नि० कोनरा ने मुलजिम हासम पुत्र सोयल नि० सुरपुरा द्वारा मुस्त का रास्ता रोककर जान से मारने की नियत से धारिया व कुल्हाडी से मारपीट करना आदि पर धारा ३०७,३२३,३२४,३४१,१४३ भादस मे पुलिस थाना चोह्टन पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment