वृत्त बाड़मेर
- श्री खेताराम पुत्र रुघाराम सोनी नि० विशाला ने मुल्जीम ट्रक न० जी जे ९ जी ७७६७ का चालक के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा ट्रक को तेजगती व लापरवाही से चलाकर मोटर साइकिल के तकर मारना जिससे मोटर साईकील पर सवार मुस्त० की बहीन की मृत्यु होने व स्वयं के चोटे आने पर धारा २७९, ३३७ भा०द०स० थाना सदर पर दर्ज करवाया।
- श्री मूलाराम पुत्र खंगाराराम मेगवाल नि० बायतु भीम जी ने मुल्जीम शकूर खान पुत्र गाजी खान तेली नि० बायतु भीम जी के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० का रास्ता रोककर मारपीट कर जाति सूचक सब्दो से अपमानीत करने पर धारा ३४१, ३२३ भा०द०स० व एससी/एसटी एक्ट थाना बायतु पर दर्ज करवाया।
वृत्त बालोतरा
- श्री सहदेव पुत्र रूपचंद खारवाल नि० बालोतरा ने मुल्जीम राजू पुत्र दाउलाल व दाउलाल सोनी नि० बालोतरा के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के पुत्र नवरतन, रोहीत तथा सोनू परवेज पर जान से मारने की नीयत से तेजाब फेकने पर धारा ३०७ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
- श्री मदन सिंह पुत्र आसुसिंह पुरोहीत नि० रमणीया ने मुल्जीम वाली खान पुत्र नुरे खान मुसलमान नि० कानासर वगेरा २० के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा चार ट्रको मे गायो व बछडे कुल १०३ क्षमता से अधिक भरकर पसुओ पर अत्याचार करने पर धारा ३/९ राज० गो वंश अधिनियम के तहत थाना सिवाना पर दर्ज करवाया।
वृत्त चोह्टन
- श्री चेनाराम पुत्र टीकमाराम जाट नि० इसरोल ने मुल्जीम गोज्खारम पुत्र इस्राराम जाट नि० इसरोल वगेरा ८ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को रोककर मारपीट कर बाध कर अपहरण करने पर धारा ३६५, ३४२, ३४१, ३२३, १४३ भा०द०स० थाना चोह्टन पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment