दर्ज अपराध
वृत्त बालोतरा
- श्री जोधाराम पुत्र बीजाराम भील नि० कमठाइ लुम्भाराम पुत्र भवरराम जाट नि० आडेल के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा ट्रेक्टर न० २४११ को तेजगती व लापरवाही से चलाना जिससे ट्रेक्टर पर सवार मुस्त० के भाई दीपाराम की नीचे गिरने से मृत्यु होने पर धारा २७९, ३०४ए भा०द०स० थाना सिणधरी पर दर्ज करवाया।
- श्री तखतसिंह पुत्र भेरूसिंह मेगवाल नि० बालोतरा ने मुल्जीम रामकिशोर महेश्वरी इओ नगर पालिका बालोतरा के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के साथ नगर पालिका परिसर मे मारपीट कर जातीगत सब्दो से अपमानित करने पर धारा ३२३ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
- श्री रामकिशोर महेश्वरी इओ नगर पालिका बालोतरा ने मुल्जीम तखतसिंह पुत्र भेरूसिंह मेगवाल नि० बालोतरा के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा नगर पालिका के केशियर रामलाल शर्मा के साथ मारपीट कर राज कार्य मे बाधा डालने पर धारा ३३२, ३५३ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment