वृत्त बाड़मेर
- श्री गोकलाराम पुत्र भूराराम रेबारी नि० जुना खेरा ने मुल्जीम रावताराम पुत्र निम्बाराम जाट नि० खारोड़ी लोहारवा वगेरा 1४ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा एक राय हमलावर होकर मुस्त० के घर मे प्रवेश कर मुस्त० से विधुत कनेक्शन के लिए २५०००/- रूपये शराब व खर्चे के लिए मांगना व नही देने पर लाधियो व धारियों से मारपीट कर चोटे पहुचाने पर धारा१४३, ३४१, ३२३, ३२७, ३०७ भा०द०स० थाना धोरीमन्ना पर दर्ज करवाया।
- श्री आदुराम पुत्र रूपाराम विश्नोई नि० बारुड़ी ने मुल्जीम सहीराम नि० रायसिंह नगर जिला गंगानगर के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० की भान्जी इन्द्रा पुत्री रामचन्द्र विश्नोई उम्र १५ साल नि० जालबेरी हाल बारुड़ी को बहला फुसलाकर ले जाने पर धारा ३६६ए भा०द०स० थाना गुडामालानी पर दर्ज करवाया।
वृत्त चोह्टन
- प्रार्थी मेगवाल जाती की ओरत नि० बीज़राड़ ने मुल्जीम चुनाराम पुत्र सालूराम मेगवाल नि० बीज़राड़ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के खेत मे प्रवेश कर मुस्त० के साथ बलात्कार करने पर धारा ३७६, ४४७ भा०द०स० थाना बीज़राड़ पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment