Sunday, October 12, 2008

१० अक्टूबर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री ओमप्रकाश पुत्र राणाराम हरिजन नि० श्मशान घाट चोकीदार ने मुल्जीम मगसिंह पुत्र मोहनसिंह राणा राजपूत नि० बाड़मेर वगेरा २ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को रोककर मारपीट कर जाती सूचक शब्दों से अपमानीत करने पर धारा३४१, ३२३ भा०द०स० व एससी/एसटी एक्ट मे दर्ज करवाया।
  2. श्री पुरखाराम पुत्र गिरधारीराम जाट नि० डुडीयो का तला सरली ने मुल्जीम तगाराम पुत्र डुगराराम जाट नि० डुडीयो का तला सरली वगेरा ६ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा एक राय होकर मुस्त० के खेत मे परवेश कर मारपीट कर गाली गलोच करने पर धारा १४३, ४४७, ५०४, ३२३ भा०द०स० थाना सदर पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री दुर्गाराम पुत्र भीखाराम चोधरी नि० करमावास ने मुल्जीम बस न० आर जे १९ पीए १३४३ के चालक के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा बस को तेजगती व लापरवाही से चलाकर मुस्त० के मामा के लड़के के मोटर पर जाते के टकर मारना जिससे म्रत्यु होने पर धारा २७९, ३०४ए भा०द०स० थाना समधरी पर दर्ज करवाया।

No comments: