वृत्त बाड़मेर
- श्री दीपाराम पुत्र छगाराम गर्ग नि० भुरटिया ने मुल्जीम पुरादेवी पत्नी सोहनलाल गर्ग नि० चेनपुरा वगेरा ७ के विरुद्ध मुलजिमानो द्वारा मुस्त० की बहन रामू को शादी के बाद तंग व परेशान कर मारपीट करना व रामू को जबरदस्ती जीप मे डालकर ले जाने तथा बाबूलाल विश्नोई द्वारा जाती गत शब्दों से अपमानीत करने पर धारा १४३, ३४१, ३२३, ४४७, ३४२, ३६५, ४९८ए भा०द०स० थाना बायतु पर दर्ज करवाया।
- श्री गणपतलाल पुत्र फगलूराम विश्नोई नि० बांड ने मुल्जीम रगुनाथ राम पुत्र फगलूराम विश्नोई नि० के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के कदत पर लिया हुआ खेत मे परवेश कर मारपीट करने पर धारा ४४७, ३२३ भा०द०स० थाना गुडामालानी पर दर्ज करवाया।
वृत्त बालोतरा
- प्रार्थीगण सर्व श्री गोविन्दराम पुत्र जोधाराम पालीवाल, कन्हेयालाल पुत्र मोहनराम प्रजापत व संतोष पुत्र गुलाजी सिन्धी नि० बालोतरा ने मुल्जीम अनवर खान पुत्र सुमार खान मुसलमान नि० बालोतरा वगेरा ९ के विरुद्ध मुल्जीमानो द्वारा मुस्तगीशान की दुकानों मे प्रवेश कर २० हजार रूपये लुट कर कर ले जाना व एक राय होकर तोड़फोड़ कर नुकशान पहूचाने पर पुलिस थाना बालोतरा पर क्रमश मुकदमा न- ५४४, ५४५ व ५४६ दर्ज किए गए।
- श्री हडमानराम पुत्र हरजीराम चोधरी नि० टापरा ने मुल्जीम गुलाबसिंह पुत्र भेरूसिंह राजपूत नि० टापरा के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के खेत मे प्रवेध कर मुस्त० के साथ मारपीट करना व मुस्त० की बहन के साथ छेड़छाड़ कर लज्जा भंग करना व जाते वक्त मुस्त० के सोने का लुंग चुराकर ले जाने पर धारा ४४७, ३५४, ३२३, ३७९ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment