दर्ज अपराध
वृत बाड़मेर
- श्री दिनेश कुमार पुत्र मांगी लाल जैन नि० बाड़मेर ने मुलजिम जीवनपुरी स्वामी नि० बाड़मेर के विरुद्ध मुलजिम द्वारा टाटा ट्रक न० जी जे १ यु ९८४७ को तेज गति से चलाकर मोटर साइकिल के टक्कर मारने से मुस्तगिस व् एक अन्य के चोटे आने पर धारा २७९,३३७ भा० द० स० व् १८४ एम् वी एक्ट के तहत थाना सदर पर प्रकरण दर्ज करवाया।
वृत बालोतरा
- श्री नजीया उर्फ नजरिया मुस्लमान नि० बालोतरा ne मुलजिम बलवंत सिंह राजपूत नि० बालोतरा वगैरा ३ के विरुद्ध मुलजिमानो द्वारा मुस्तगिस का रास्ता रोककर मारपीट करने पर धारा ३४१,३२३ भा० द० स० के तहत थाना बालोतरा पर प्रकरण दर्ज करवाया।
- श्री सता राम पुत्र मला राम जाट नि० रेवाडी भीमजी ने मुलजिम मुला राम पुत्र नवला राम जाट व् मगा राम पुत्र हुकमा राम जाट नि० रेवाडी मानजी के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस के बेटे खेता राम पर हमला कर मारपीट करने से इलाज के दोरान मृत्यु होने पर धारा ३०२,१२०बी, भा० द० स० के तहत थाना सिन्धरी पर प्रकरण दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment