वृत्त बाड़मेर
- श्री गुनेशाराम पुत्र मानाराम कुम्हार नि० रोली ने मुल्जीम हरजीराम पुत्र कानाराम कुम्हार नि० रोली के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० का रास्ता रोककर मारपीट करने पर धारा३४१, ३२३ भा०द०स० थाना गुडामालानी पर दर्ज करवाया।
वृत्त बालोतरा
- श्री रतनाराम पुत्र अमराराम जाट नि० सिणधरी ने मुल्जीम नारणाराम पुत्र केहराराम जाट नि० गाला नाडी ke विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० का रास्ता रोकककर मारपीट करना छुडाने आई पत्नी के साथ मारपीट कर लज्जा भंग करने पर धारा ३४१, ३२३, ३५४ भा०द०स० थाना सिणधरी पर दर्ज करवाया।
- श्री रजनीश भंडारी पुत्र किशनलाल भंडारी नि० सांचोर ने अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा ट्रक ट्रबो बिना पार्किंग सड़क पर खडा करने से मुस्त० की गाडी इनोवा के टकर लगने से गाडी मे सवार दिनेश भंडारी की मोत होने पर धारा २७९, ३३७, ३०४ए भा०द०स० थाना पचपदरा पर दर्ज करवाया।
वृत्त चोह्टन
- श्री सदीक खान पुत्र हमीर मुसलमान नि० कोरा ने मुल्जीम सखी पुत्र सेफ़ल मुसलमान वगेरा ५ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा एक राय होकर मुस्त० की पुत्र वधु को रोककर मारपीट कर चोटे पहुचाने पर धारा १४३, ३४१, ३२३ भा०द०स० थाना चोह्टन पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment