Monday, October 06, 2008

०६ अक्टूबर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री ऊरस खान पुत्र सबोज खान नि० तिरसिंगरी ने मुलजिम सावला खान पुत्र सुलेमान खान मुसलमान नि- तिरसिगडी ने मुस्त० की गाय के पीछे के दोनों पेरों को बांधना जिससे तडफ़ कर मृत्यु होना आदि पर धरा ३,४/८ राज० गो वंशीय अधिनियम १९९५ मे पुलिस थाना सदर पर दर्ज करवाया।
  2. श्री जगमाल राम पुत्र दुर्गा राम नि- नया भुरटिया ने मुलजिम मोहन लाल पुत्र पोकर राम जाट नि० भुरटिया वगैरा ४ द्वारा मुस्त० का रास्ता रोककर मारपीट करना आदि पर धारा ३४१,३२३ पुलिस थाना बायतु पर दर्ज करवाया।
  3. श्री पदम् सिंह पुत्र गजे सिंह राणा राजपूत नि० तलों ka गाँव ने मुलजिम प्रहलाद राम पुत्र रिडमल राम मेघवाल नि० गांधव ने मुस्त० के घर मे प्रवेश कर सोने व चांदी के गहने चुराकर ले जाना आदि पर धारा ४५७,३८० भादस मे पुलिस थाना शिव पर दर्ज करवाया।

No comments: