दर्ज अपराध
वृत बाड़मेर
- श्री इन्द्र सिंह पुत्र लाल सिंह रावणा राजपूत नि० मोहनजी का क्रेसर बाड़मेर ने मुलजिम पप सिंह पुत्र छेल सिंह राजपूत नि० बाड़मेर आगोर वगैरा २ के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस का रास्ता रोककर मारपीट करने पर धारा ३४१,३२३ भा० द०स० के तहत थाना कोतवाली पर प्रकरण दर्ज करवाया।
वृत बालोतरा
- श्री चिमना राम पुत्र सालू राम रेबारी नि० धीर ने मुलजिम फतह खान पुत्र हकीम खान मुस्लमान नि० धीर वगैरा ५ के विरुद्ध मुलजिम द्वारा गाँव की ओरण मे अतिक्रमण कर मंदीर जाने का रास्ता अवरुद्ध मंदीर से तनकर व् घंटिया चुराने पर धारा २९५,३७९ भा० द० स० के तहत थाना सिवाना पर प्रकरण दर्ज करवाया।
वृत चोह्टन
- श्रीमती रानी पत्नी करमला मुसलमान नि० नि० बुरान का तला ने मुलजिम जमार्दीन पुत्र सलीम मुसलमान नि० बुरान का तला वगैरा २ के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगिसा के घर मे अनाधिकृत प्रवेश कर मारपीट करने पर धारा ४५१,३५४,३२३ भा० द० स० के तहत थाना सेडवा पर प्रकरण दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment