Monday, October 06, 2008

०४ अक्टुम्बर २००९ शनिवार

दर्ज अपराध
वृत बाड़मेर
  1. श्री इन्द्र प्रकाश पुत्र जेठ मल पुरोहित नि० बाड़मेर ने मुलजिम हिंगोल सिंह पुत्र धन सिंह राजपूत नि० महाबार वगैरा ५ के विरुद्ध मुलजिम द्वारा एक राय होकर मुस्तगिस की गाड़ी को रुकवाकर शराब के लिए पैसे मांगना नही देने पर मारपीट करना वगेरा पर धारा १४३,३२७,४२७,३४१,३२३,३०७,३७९ भा० द० स० के तहत थाना सदर पर प्रकरण दर्ज करवाया।

वृत चोह्टन

  1. श्री हुसेन पुत्र अलीशेर मिरासी ने मुलजिम शेहता पुत्र सरीफ मुसलमान नि० सवरुपे का तला वगैरा 6 के विरुद्ध मुलजिम द्वारा एक राय होकर मुस्तगिस के पट्टा सूद खेत मे प्रवेश कर मुस्तगिस की बहन के साथ मारपीट कर ओरत के साथ छेड़छाड़ करने पर धारा १४३,४४७,३२३,३५४ भा० द० स० के तहत थाना बिन्जराड पर प्रकरण दर्ज करवाया।

वृत बालोतरा

  1. श्री हासम खान पुत्र रहमान खान मुसलमान नि० बड्नावा जागीर ने मुलजिम मोहन राम पुत्र लक्ष्मन राम गर्ग नि बडनावा जागीर के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस के घर मे अपराध करने की नियत से प्रवेश करने पर धारा ४५४ भा० द० स० के तहत थाना मण्डली पर प्रकरण दर्ज करवाया।

No comments: