Saturday, October 04, 2008

०३ अक्टुम्बर २००८ शुक्रवार

दर्ज अपराध
वृत बाड़मेर
  1. श्री बाबू लाल पुत्र मुला राम जाट नि० भीमथल ने मुलजिम रिडमल राम पुत्र वीरा राम जाट नि० भीमथल वगैरा ४ के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस के खेत मे प्रवेश कर मुस्तगिस की भाभी दलु को खेत मे काम करती हुई को रोककर मारपीट करने पर धारा ३४१,३२३,४४७ भा० द० स० के तहत थाना धोरिमना पर प्रकरण दर्ज करवाया।
  2. श्री भंवरा राम पुत्र कुपा राम मेघवाल नि० महाबार ने मुलजिम गणेश सिंह पुत्र रूप सिंह राजपूत नि० महाबार मे विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस का रास्ता रोककर मारपीट कर शराब के लिए पैसे मांगना व जाती सूचक शब्दों से अपमानित करने पर धारा ३४१,३२३,३२७ भा० द० स० व एस सी / एस टी एक्ट के तहत थाना सदर पर प्रकरण दर्ज करवाया।
  3. श्री दोस्त अली पुत्र अब्दुल करीन मुसलमान नि० कच्बोनियों की ढानि ने मुलजिम हकीन पुत्र हनीफ मुसलमान नि० कच्बोनियों की ढानि वगैरा ५ के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस के मकान मे प्रवेश कर मारपीट करने पर धारा १४३,४५१,३४१,३२५,३५४ भा० द० स० के तहत थाना सदर पर प्रकरण दर्ज करवाया।

No comments: