वृत्त बाड़मेर
- श्री सागरनाथ पुत्र अन्सानाथ जोगी नि० बाड़मेर ने मुल्जीम गाडी न० जी जे २३ एच ११७५ के चालक के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा गाडी को तेजगती व लापरवाही से चलाकर मुस्त० के लड़के दिनेश के टक्कर मारने से मृत्यु होने पर धारा २७९, ३३७, ३०४ए भा०द०स० थाना सदर पर दर्ज करवाया।
- श्री बाबूलाल पुत्र प्रहलाधराम माली नि० प्रताप जी की प्रोल बाड़मेर ने मुल्जीम भारत कुमार पुत्र पारसमल जैन नि० बाड़मेर के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा एक राय होकर मुस्त० के घर मे रात्री के समय घुसकर मारपीट करने पर धारा १४७, १४८, ४५२, ३२३ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
वृत्त बालोतरा
- श्री गोबरराम पुत्र चुतराराम मेगवाल नि० मोकलसर ने मुल्जीम चम्पालाल पुत्र शंकरलाल मेगवाल नि० अर्जीयाना के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा जीप को तेजगती व लापरवाही से चलाकर पलती खिलाना जिससे मुस्त० व मुस्त० की पत्नी के चोटे आने पर धारा २७९, ३३७ भा०द०स० थाना पचपदरा पर दर्ज करवाया।
- श्री छेलसिंह पुत्र मुकनसिंह राजपूत नि० सिवाना ने मुल्जीम चम्पालाल पुत्र शंकरलाल मेगवाल नि० अर्जीयाना के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा जीप को तेजगती व लापरवाही से चलाकर विक्रमसिंह के टक्कर मारने पर धारा २७९, ३३७ भा०द०स० थाना सिवाना पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment