वृत्त बाड़मेर
- श्रवण कुमार पुत्र मांगु पुरी गोस्वामी नि० तीरुपती नगर जोधपुर ने मुल्जीम जगदीश, राकेश के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० की गाडी आर जे १९ टी ८७० को जोधपुर से किराए पर लाकर रात को गोपाल होटल रूककर रात्री के समय चाबी निकाल कर गाडी को चुराकर ले जाने पर धारा ३७९ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
वृत्त बालोतरा
- जोधाराम पुत्र पोकर राम देवासी नि० रोहीता ने मुल्जीम दलाराम पुत्र लिखमाराम प्रजापत नि० सिवाना के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मारुती वेन आर जे ०४ टी ०२५२ को तेजगती व लापरवाही से चलाकर मुस्त० की इनोवा गाडी आर जे १९ टी ०८०० को टकर मारकर क्षतिगस्त करने पर धारा २७९ भा०द०स० थाना सिवाना पर दर्ज करवाया।
वृत्त चोह्टन
- श्री सालूराम पुत्र वगताराम सुथार नि० सोढो की बस्ती ने मुल्जीम डालूराम पुत्र खेताराम सुथार नि० सोढो की बस्ती के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के घर मे घुसकर सामान चुराने पर धारा ४५७, ३८० भा०द०स० थाना रामसर पर दर्ज करवाया।
- श्रीमती अमियों पत्नी मजना राम मेगवाल नि० सावा ने मुल्जीम नरसाराम पुत्र मोतीराम मेगवाल नि० सावा वगेरा ११ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के घर से उठाकर बाहर ले जाकर रूपये छीनकर मारपीट कर लज्जा भंग करने पर धारा १४३, ३४२, ३६५, ३८४, ३५४ भा०द०स० थाना सेडवा पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment