दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
- सहदेव पुत्र दयाराम मेगवाल नि० कितनोरिया ने मुल्जीम अलीम पुत्र मोहमद खान मुसलमान नि० कितनोरिया के विरुद्ध मुजीम द्वारा मुस्त० की बकरिया चुराकर ले जाना जिनको वापस लेने जाने पर गाली गलोच करने पर धारा ३७९ भा०द०स० व एससी/एसटी एक्ट थाना धोरीमन्ना पर दर्ज करवाया।
- श्रीमती तीजो पत्नी रामाराम जाट नि० हुडो की ढाणी ने न्यायलय से इस्तगासा के द्वारा मुल्जीम गोसाइराम पुत्र गोरधनराम वगेरा ३ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० की पुत्री राई को दहेज के लिए प्रताडित कर उसकी ह्त्या कर लाश को पानी के टांके के डालने पर धारा ३०२, ४९८ए, ३०४बी, १२० बी भा०द०स० थाना बायतु पर दर्ज करवाया।
- प्रार्थिया मेगवाल जाति की ओरत नि रतरेडी ने मुल्जीम हुक्माराम पुत्र महेंद्र मेगवाल नि० रावतसर के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के घर मे प्रवेश कर मुस्त० के साथ मारपीट का छेड़छाड़ करना व पहनी हुई अंगूठी का नगीना गीर जाने पर धारा ३२३, ३५४, ४२७ भा०द०स० थाना गिराब पर दर्ज करवाया।
वृत्त चोह्टन
- प्रार्थिया विश्नोई जाति की ओरत ने मुल्जीम गोगाराम पुत्र हरदानराम विश्नोई नि० शोभाला दर्शान के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के घर मे प्रवेश कर जबरदस्ती बलात्कार करने पर धारा ३७६, ४५२ भा०द०स० थाना सेडवा पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment