दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
- श्री विरधाराम पुत्र धनाराम मेगवाल नि० अमरसिंह की ढाणी ने मुल्जीम जीवराजसिंह पुत्र भूरसिंह राजपूत नि० भियाड वगेरा ४ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को रोककर मारपीट कर जातीगत सब्दो से अपमानीत करने पर धारा ३४१, ३२३ भा०द०स० व एससी/एसटी एक्ट थाना शिव पर दर्ज करवाया।
- श्री पवन कुमार पुत्र शंकरलाल जैन नि० नयापुरा बाड़मेर ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के मामा श्री हस्तीमल के घर मे प्रवेश कर पीतल व ताम्बे के बर्तन चुराकर ले जाने पर धारा ४५७, ३८० भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
- प्रार्थिया श्रीमती भूरी देवी पत्नी लाभूराम जाट नि० सनावरा ने मुल्जीम भोमाराम पुत्र जेठाराम जाट नि० सनावरा वगेरा ८ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को रोककर मारपीट कर लज्जा बंग करना व कानो मे पहने झुमके ले जाने पर धारा १४३, ३४१, ३२३, ३५४, ३८४ भा०द०स० थाना सदर पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment