वृत्त बाड़मेर
- श्रीमती चुनी देवी पत्नी भूराराम कुम्हार नि० तेजियावास ने मुल्जीम जेठाराम पुत्र भीखाराम कुम्हार नि० तेजियावास वगेरा ४ के विरूद्व मुल्जीम द्वारा एक राय होकर मुस्त० की लज्जा भंग कर मारपीट कर चोटे पहुचने पर धारा ३४१, ३२३, ३५४/३४ भा०द०स० थाना गुडामालानी पर दर्ज करवाया।
- सरकार जरिये श्री दिनेश कुमार नि० पु० थानाधिकारी थाना गुडामालानी द्वारा मुल्जीम जोगाराम उर्फ़ मोंटू पुत्र सुखदेव विश्नोई नि० जालेली द्वारा बिना परमिट व लाइसेंस के अवेध रूप से कुल १४ ड्रमों के २५५० लीटर स्प्रिट रखने पर धारा १६/५६ (१)(२) आबकारी अधिनियम थाना गुडामालानी पर दर्ज करवाया।
- श्रीराम पुत्र खेताराम जाट नि० चाडी ने मुल्जीम हनुमान पुत्र प्रताप जी विश्नोई ट्रेवल बाड़मेर वगेरा ६ के विरूद्व मुल्जीम द्वारा एक राय होकर मुस्त० के साथ मारपीट करना व जेब से गिरे ८००० रुपये व एक मोबाइल ले जाने पर धारा १४३, ३२३, ३७९ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
वृत्त बालोतरा
- श्री मोहनलाल पुत्र हरिराम माली नि० सिवाना ने मुल्जीम जेतसिंह पुत्र रूपसिंह राजपूत नि० पिप्लून वगेरा ६ के विरूद्व मुल्जीम द्वारा एक राय होकर मुस्त० की खड़ी कार के काच तोड़कर नुकशान व एक लाख रुपये चुराने पर धारा १४३, ३७९, ४२७ भा०द०स० थाना सिवाना पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment