वृत्त बाड़मेर
- श्री देरामाराम पुत्र तेजाराम जाट नि० भाडखा ने थाना कोतवाली पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मृतक हरीश पुत्र देरामाराम जाट नि० भाडखा चोह्टन के आरे पर लकड़ी का कार्य सिख रहा था अचानक बिजली का करंट आने पर उसकी मृत्यु होने पर धारा १७४ सीआरपीसी के तहत थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment