वृत्त बाड़मेर
- श्रीमती सातापत्नी पुनमाराम कलबी नि० सिन्धासवा ने न्यायालय से इस्तगासा के द्वारा मुल्जीम नजे खान पुत्र सटे खान मुसलमान नि० सिन्धासवा वगेरा २ के विरूद्व मुलजिमान द्वारा मुस्त० के साथ बलात्कार करना व पिताको आत्मह्त्या करने के लिए मजबूर करने पर धारा ३७६, ३०६, १२० बी भा०द०स० थाना गुडामालानी पर दर्ज करवाया।
वृत्त बालोतरा
- श्री भोमाराम पुत्र राउराम भील नि० आसोतरा ने न्यायालय से इस्तगासा के द्वारा मुल्जीम तेजराम पुत्र पुत्र नेनाराम पुरोहित नि० आसोतरा के विरूद्व मुलीम द्वारा टेक्सी को मुस्त० की बहिन व पुत्री के पीछे दोड़ा कर जान से मारने की नियत से गंभीर चोटे पहुचाने पर धारा ३०७, ३२३, ३२६ भा०द०स० थाना सिवाना पर दर्ज करवाया।
- श्रीमती हतु देवी पत्नी तगाराम जाट नि० बोटाला ने मुल्जीम लुम्भाराम पुत्र बगताराम जाट नि० बोटाला के विरूद्व मुल्जीम द्वारा मुस्त० के साथ छेड़छाड कर टिका चुराकर ले जाने पर धारा ३५४, ३७९ भा०द०स० थाना पचपदरा पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment