Monday, November 09, 2009

०७ नवम्बर २००९

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री भेराराम पुत्र केवदाराम मेगवाल नि० भाखरपुरा ने मुल्जीम ङून्गराराम मोबताराम मेगवाल नि० सिन्धासवा वगेरा २ के विरूद्व मुल्जीम मुस्त० की पुत्री को दहेज़ हेतु प्रताडित कर ह्त्या करने पर धारा ३०४ (बी) भा०द०स० थाना गुड़ामालानी पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्रीमती सीता पत्नी नवाराम भील नि० खाखर लाइ ने न्यायलय से इस्तगासा के द्वारा मुल्जीम नवाराम पुत्र मोबताराम भील नि० खाखर लाइ के विरूद्व मुल्जीम द्वारा मुस्त० को दहेज़ हेतु प्रताडित करना व गहना हड़पने पर धारा ४९८ए, ३२३, ४०६ भा०द०स० थाना सिवाना पर दर्ज करवाया।
  2. श्रीमती कमला पत्नी मदन भील नि० कितनोद ने न्यायलय से इस्तगासा के द्बारा मुल्जीम मांगीलाल पुत्र पोकर जी हील नि० कितनोद के विरूद्व मुल्जीम द्बारा मुस्त० को भगाकर ले जाकर बंधक बनाकर रखना व ५००० सोने चांदी का गहना लेना व नाबालिक लड़की का अपहरण करने पर धारा ३२३, ३२४, ४२७, ३६१, ३६५, ३६८, ४५७, ३५४, ३९२ भा०द०स० थाना सिवाना पर दर्ज करवाया।

No comments: