वृत्त बाड़मेर
- श्री मदनसिंह पुत्र शंकरसिंह राजपूत नि० बाड़मेर ने मुल्जीम उमेदसिंह राजपूत नि० बलाई के विरूद्व मुल्जीम द्वारा मुस्त० की टैक्सी थ्री विलर चुराकर ले जाने पर धरा ३७९ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
- श्री पुरखाराम पुत्र गग्दाराम कलबी नि० सिंधासवा ने मुल्जीम अज्ञात के विरूद्व मुल्जीम द्वारा रात्रि मे मुस्त० के केबीन का ताला तोड़कर दाला, गुड, सक्कर चुराकर ले जाने पर धारा ४६१ भा०द०स० थाना गुडामालानी पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment