वृत्त बाड़मेर
- श्री रामाराम पुत्र खीमाराम मेगवाल नि० छितर का पर ने मुल्जीम पुनमाराम पुत्र सोनाराम जाट नि० छितर का पर के विरूद्व मुल्जीम द्वारा मुस्त० को ढेढ़ नीच की गालिया देते हुए जीप से निचे पटक कर जीप व ६० हजार रुपये लुट कर ले जाने पर धारा ३९२ भा०द०स० व एससी/एसटी एक्ट थाना बायतू पर दर्ज करवाया।
वृत्त बालोतरा
- श्री जेकब पुत्र पीसा नि० हाल एल.एन.टी कम्पनी बाड़मेर ने मुल्जीम अज्ञात के विरूद्व मुल्जीम द्वारा एल.एन.टी कम्पनी के पाइपों के तार १८४ मीटर चुराकर ले जाने पर धारा ३७९ भा०द०स० थाना सिनधरी पर दर्ज करवाया।
- श्री केशा पुत्र गुनेशा वादी नि० सरवडी ने मुल्जीम नगसिंह पुत्र सवाईसिंह राजपुरोहित नि० सरवडी के विरूद्व मुल्जीम द्वारा मुस्त० के घर मे प्रवेश कर मारपीट कर अपशब्दों से अपमानित करने पर धारा ४५२, ३२३ भा०द०स० व एससी/एसटी एक्ट थाना कल्यानपुर पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment