वृत्त बाड़मेर
- श्रीमती जमना पत्नी पनाराम माली नि० दाबड ने मुल्जीम अचलाराम पुत्र भीखाराम माली नि० दाबड के विरूद्व मुल्जीम द्वारा मुस्त० के खेत मे प्रवेश कर मारपीट कर लज्जा भंग करने पर धारा ४४७, ३५४, ३२३ भा०द०स० थाना गुडामलानी पर दर्ज करवाया।
- श्रीमती राजू पत्नी जोगाराम नि० रेडाना ने मुल्जीम संघाराम पुत्र सोमाराम नि० मोटा कापरा वगेरा ३ के विरूद्व मुल्जीम द्वारा मुस्त० को दहेज़ हेतु प्रताडित करने व गहना हड़पने व मारपीट करने तथा ससुर द्वारा बलात्कार करने पर धारा ९४८ए, ३२३, ४०६, ३७६ भा०द०स० थाना गिराब पर दर्ज करवाया।
वृत्त बालोतरा
- श्री शिवसिंह पुत्र गोकलसिंह राजपूत नि० बालोतरा ने मुल्जीम अज्ञात के विरूद्व मुल्जीम द्वारा मुस्त० की मोटर साईकिल आर जे ०४ एस ए १९०९ को चुराकर ले जाने पर धारा ३७९ भा०द०स० थाना बालोतरा पर करवाया।
- श्री जीतेन्द्र पुत्र राजेंद्र मकडा नि० बालोतरा ने मुल्जीम अज्ञात के विरूद्व मुल्जीम द्वारा मुस्त० की शराब की दूकान मे से १४६ बोतले, १४४६ पव्वे अंग्रेजी शराब के चुराकर ले जाने पर धारा ३८० भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment