Wednesday, November 11, 2009

१० नवम्बर २००९

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री सम्पतराज पुत्र दीपाराम जाट नि० चवा ने मुल्जीम अचलाराम भील नि० नगर वगेरा ९-१० के विरूद्व मुल्जीम द्वारा मुस्त० को रोककर मारपीट करना व दो मोबाईल चुराकर ले जाने पर धारा १४३, ३४१, ३२३, ३७९ भा०द०स० थाना गुडामालानी पर दर्ज करवाया।
  2. श्री चंद्रभानसिंह भाटी, तहसीलदार बाड़मेर ने मुल्जीम प्रकाश चंद पुत्र भंवरलाल जैन नि० बाड़मेर के विरूद्व मुल्जीम द्वारा सरकारी सम्पति को खुर्द बुर्द कर ग़लत दस्तावेज तेयार कर बेचने पर धारा ४२० भा००द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. सरकार जरिये श्री डूंगर सिंह स०उ०नि० पुलिस थाना सिनधरी द्वारा मुल्जीम पुराराम पुत्र रत्नाराम बागरी नि० भूका भगत सिंह के विरूद्व मुल्जीम द्वारा बिना लाइसेंस व परमिट की धारदार नगी तलवार अपने कब्जा मे रखने पर धारा ४, २५ आर्म्स थाना सिनधरी पर दर्ज करवाया।
  2. श्री देवीसिंह पुत्र हरिसिंह राजपूत नि० धीरा ने न्यायालय से इस्तगासा के द्वारा मुल्जीम नरपतसिंह पुत्र रामसिंह राजपूत नि० धोनसा वगेरा २ के विरूद्व मुल्जीम द्वारा षड़यंत्र रचकर मुस्त० को धोखा देकर जीप ले जाकर रुपये नही देकर हड़पने पर धारा ४१९, ४२०, ४६७, ४६८, ४७१, १२० बी भा०द०स० थाना सिवाना पर करवाया।
  3. श्रीमती ललिता पत्नी छगन दास संत नि० आसोतरा ने न्यायालय से इस्तगासा के द्वारा मुल्जीम रिखबदास पुत्र तुलछी दास संत नि० धोलानादी वगेरा ६ के विरूद्व मुल्जीम द्वारा मुस्त० को दहेज हेतु प्रताडित कर गहना हड़पने व मारपीट करने धारा ४९८ए, ३२३, ३४१, ४०६, ४५८ भा०द०स० थाना सिवाना पर दर्ज करवाया।

No comments: