वृत्त बाड़मेर
- श्री शंकरलाल पुत्र भीयाराम जटिया नि० बाड़मेर ने न्यायालय से इस्तगासा के द्वारा मुल्जीम उकाराम जटिया नि० बाड़मेर के विरूद्व मुल्जीम द्वारा मुस्त० को धोखा देकर प्लाट दुसरो को बेचने पर धरा ४२० भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
वृत्त बालोतरा
- श्रीमति एलसी पत्नी अमृतलाल दिन्गर नि० बालोतरा ने न्यायालय से इस्तगासा के द्वारा मुल्जीम अम्रतलाल पुत्र बाबूलाल नि० बालोतरा वगेरा ६ के विरूद्व मुल्जीम द्वारा मुस्त० को दहेज हेतु प्रताडित करना व दूसरी शादी करना व मारपीट करने पर धारा ४९८ए, ४९४, ३२३, ४५२ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
वृत्त चोह्टन
- श्रीमती चन्दा पत्नी खेत गिरी स्वामी नि० कुडला ने न्यायालय से इस्तगासा के द्वारा मुल्जीम बाबूगिरी पुत्र भिमगिरी स्वामी नि० धरासर वगेरा ६ के विरूद्व मुल्जीम द्वारा मुस्त० को दहेज हेतु प्रताडित करना व छुपा कर बंद करने पर धारा ४९८ए, ३२३, १४७, ३४४, ४०६ भाद०स० थाना चोह्टन पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment