वृत्त बाड़मेर
- सरकार जरिये श्री निरंजन प्रताप सिंह उ०नि० थाना कोतवाली द्वारा मुल्जीम आमिर पुत्र विरधी चंद तेली हाल बाड़मेर के विरूद्व मुल्जीम द्वारा अवेध व बिना परमिट की ३१ बोतल अंग्रेजी शराब की अपने कब्जा मे रखने पर धारा १९/५४ आबकारी अधिनियम थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
वृत्त बालोतरा
- श्री अरुण कुमार पुत्र जेसाराम मेगवाल नि० जोधपुर ने मुल्जीम हडमानसिंह पुत्र बादरसिंह पुरोहित नि० सरवड़ी के विरूद्व मुल्जीम द्वारा मुस्त० को मारपीट कर अपशब्दों से अपमानित करने पर धारा ३२३, ३५२ भा०द०स० व एससी/एसटी एक्ट थाना कल्यानपुर पर दर्ज करवाया।
- श्री जेठमल पुत्र सुलतान मल जैन नि० नाकोड़ा ने मुल्जीम गाड़ी न० आर जे ०४ सी १८ ४० के चालक के विरूद्व मुल्जीम द्वारा गाड़ी को तेज चलाकर जैन साधुओ के टक्कर मारने से जय विजय जी, नमस्कार विजय जी की मृत्यु व अन्य के चोटे आने पर धारा ३०४, २७९, ३३७ भा०द०स० थाना पचपदरा पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment