Sunday, November 15, 2009

१४ नवम्बर २००९

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री लाख्दान पुत्र मुरारदान चारण नि० बाड़मेर ने मुल्जीम पदमदान पुत्र श्रेणीदान चारण नि० खारची वगेरा ५ के विरूद्व मुल्जीएम द्वारा मुस्त० के घर मे प्रवेश कर मारपीट करने पर धारा ४५८, ३२३, १४३ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
  2. श्री तुलसाराम पुत्र केसाराम जाट नै नि० मासरों की ढाणी ने मुल्जीम नारिगा पुत्र विरमा जाट नि० मासरों की ढाणी वगेरा ३ द्वारा मुस्त० को रोककर मारपीट कर बाधकर उठाकर ले जाने पर धारा ३६३, ३४१, ३२३ भा०द०स० थाना गुडामालानी पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री किशनसिंह पुत्र भवानीसिंह राजपूत नि० भागवा ने मुल्जीम अमरसिंह राजपूत नि० भाडू वगेरा २०-२५ के विरूद्व मुल्जीमानो द्वारा मुस्त० के घर मे प्रवेश कर मुस्त० व परिवार के साथ मारपीट करना व सामान तोड़ना व पम्प सेट चुराकर ले जाने पर धारा ४५२, ३२३, ३८०, ४२७, १४३ भा०द०स० थाना सिवाना पर दर्ज करवाया।
  2. श्री प्रेमाराम पुत्र रुपाराम मेगवाल नि० बामसिण ने मुल्जीम अज्ञात के विरूद्व मुल्जीम द्वारा मुस्त० की मोटर साइकिल न० आर जे ०४ एस बी १७९० को चुराकर ले जाने पर धारा ३७९ भा०द०स० थाना समदड़ी पर दर्ज करवाया।

No comments: