वृत्त बाड़मेर
- श्री उगमराज उ०नि० पुलिस थाना कोतवाली द्वारा मुल्जीम गोपालसिंह पुत्र करणसिंह राजपूत नि० बाड़मेर के विरूद्व मुल्जीम द्वारा सार्वजानिक स्थान पर गुब्बाखाई वाली करते पाये जाने पर धारा १३ आर०पी०जी०ओ० एक्ट थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
- श्री भोपालसिंह स० उ०नि० पुलिस थाना कोतवाली द्वारा मुल्जीम नरेश पुत्र नथमल सिन्धी नि० बाड़मेर के विरूद्व मुल्जीम द्वारा सार्वजानिक स्थान पर गुब्बा खाईवाली करते पाये जाने पर धारा १३ आर०पी०जी०ओ० एक्ट थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
- श्री सहीराम उ०नि० पुलिस थाना सदर बाड़मेर द्वारा मुल्जीम क्रमश: बाबूलाल पुत्र भवराराम मेगवाल नि० महाबार व भागसिंह पुत्र भुरसिंह राजपूत नि० खारा के विरूद्व मुल्जीम द्वारा बिना परमिट व लाइसेंस की १६-१६ पव्वे अंग्रेजी शराब की अपने कब्जा मे रखने पर धारा १४, १९/५४ भा०द०स० थाना सदर बाड़मेर पर दर्ज करवाया।
वृत्त बालोतरा
- श्री खेताराम पुत्र देवाराम भील नि० सड़ा ने मुल्जीम इस्वरराम पुत्र अणदाराम कलबी नि० कागो की ढाणी के विरूद्व मुल्जीम द्बारा मुस्त० के पिता के साथ मारपीट के दोरान बाये हाथ का अंगूठा काट देना तथा जातिगत सब्दो से अपमानित करने पर धारा ३२३, ३२६ भा०द०स० व एससी/एसटी एक्ट थाना सिनधरी पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment