वृत्त बाड़मेर
- श्री जगराज पुत्र विरधाराम विश्नोई नि० गुडामालानी ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा १५.११.०९ की रात्रि मे दूकान का ताला तोड़कर सामान व नगदी कुल ५० हजार रुपये की चोरी करने पर धारा ४५७, ३८० भा०द०स० थाना गुडामालानी पर दर्ज करवाया।
वृत्त बालोतरा
- श्रीमती भवर कँवर पत्नी भवानी सिंह राजपूत नि० भागवा विहार ने मुल्जीम सुमेरसिंह पुत्र नेनसिंह राजपूत नि० भागवा विहार के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा हमलावर होकर धारियों व लाठियों से लेस होकर मुस्त० के घर मे प्रवेश कर मुस्त० व उसकी माँ पर फायर कर जान से मारने की नियत से छोटे पहुचाने पर धारा ३०७, ४५८, ३२३, १४७, १४८, १४९ भा०द०स० थाना सिवाना पर दर्ज करवाया।
वृत्त चोह्टन
- श्रीमती आसियत पत्नी इब्राहिम मुसलमान नि० पाबुसरी ने मुल्जीम इब्राहिम पुत्र अकलू मुसलमान नि० तालसर वगेरा ५ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को सास ससुर व देवर द्वारा दहेज़ के लिए प्रताड़ित कर मारपीट करने पर धारा ४९८ए, ३२३, ४०६ भाद०स० थाना गडरारोड पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment