Wednesday, November 18, 2009

१८ नवम्बर २००९

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री जे के अरोड़ा पुत्री उतमचंद नि० विष्णु कालोनी बाड़मेर ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा रात्रि के समय मुस्त० के घर मे प्रवेश कर घर मे रखे ५० हजार रुपये व सोने चांदी के जेवरात चुराकर ले जाने पर धरा ४५७, ३८० भा०द०स० थाना सदर पर दर्ज करवाया।

वृत्त चोह्टन

  1. श्री अब्दुला पुत्र सुलतान मुसलमान (कुम्हार) नि० साता ने मुल्जीम तालाब पुत्र बिजला मुस० (कुम्हार) नि० पनोरिया वगेरा ४ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० की पुत्री के साथ ज्यादा दहेज़ की मांग कर परेशान करना व केरोसिन डालकर जला देने पर धारा ३०४ भा०द०स० थाना बाखासर पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री घेवाराम पुत्र पटाराम भील नि० रमनिया ने मुल्जीम सुरनाथ पुत्र मंगलनाथ स्वामी नि० धीरा के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा जीप न० आर जे ०४ सी १०९४ को तेजगती व लापरवाही से चलाकर मुस्त० के बेटे रमेश उम्र १५ साल के टक्कर मारना जिससे उसकी मृत्यु होने पर धारा २७९, ३०४ए भा०द०स० थाना सिवाना पर दर्ज करवाया।

No comments: