Tuesday, December 22, 2009

२२ दिसंबर २००९

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्रीमती समर देवी पत्नी मगसिंह राव नि० जसाई ने मुल्जीम मगसिंह पुत्र सांगसिंह राव नि० मथानिया वगेरा ७ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को और अधिक दहेज लाने के लिए याचनाए देकर प्रताड़ित कर मारपीट करने पर धारा ४९८ए, ३२३, ४०६ भा०द०स० थाना सदर पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री मांगीलाल पुत्र गिरधारी लाल पुरोहित नि० रानिदेशी पूरा ने मुल्जीम भेरूसिंह पुत्र रत्नाराम पुरोहित नि० बालोतरा रोड समदरी वगेरा ३ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्तो की बहिन के घर मे जाकर मारपीट कर सोने की कंठी चुराने पर धारा ४५२, ३२३, ३७९ भा०द०स० थाना समदरी पर दर्ज करवाया।

No comments: