दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
- श्रीमती समर देवी पत्नी मगसिंह राव नि० जसाई ने मुल्जीम मगसिंह पुत्र सांगसिंह राव नि० मथानिया वगेरा ७ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को और अधिक दहेज लाने के लिए याचनाए देकर प्रताड़ित कर मारपीट करने पर धारा ४९८ए, ३२३, ४०६ भा०द०स० थाना सदर पर दर्ज करवाया।
वृत्त बालोतरा
- श्री मांगीलाल पुत्र गिरधारी लाल पुरोहित नि० रानिदेशी पूरा ने मुल्जीम भेरूसिंह पुत्र रत्नाराम पुरोहित नि० बालोतरा रोड समदरी वगेरा ३ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्तो की बहिन के घर मे जाकर मारपीट कर सोने की कंठी चुराने पर धारा ४५२, ३२३, ३७९ भा०द०स० थाना समदरी पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment