वृत्त बाड़मेर
- श्री गेनसिंह पुत्र कवराजसिंह राजपूत नि० मारुडी ने मुल्जीम स्वरूपसिंह पुत्र पदमसिंह राजपूत नि० मारुडी वगेरा ६ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा एक राय होकर मुस्त० के भाई के घर की दिवार तोड़ना मना करने पर मुस्त० के भतीज के साथ मारपीट कर चोटे पहुचाने पर धारा १४७, ३४१, ३२३, ४५७, ३२५ भा०द०स० थाना सदर बाड़मेर पर दर्ज करवाया।
वृत्त चोह्टन
- श्री गोविन्द राम पुत्र शोभाराम जात नि० सीपा ने मुल्जीम गोमाराम पुत्र चोलाराम जाट नि० सीपा के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० की रहवासी ढाणी जलाकर नुकशान पहुचाने पर धारा ४३६ भा०द०स० थाना सेडवा पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment