वृत्त बाड़मेर
- श्री नगाराम पुत्र प्रभुराम जाट नि० रामासरिया खिफसर ने मुल्जीम सवाईराम पुत्र प्रभुराम जाट नि० रामासरिया खिफसर के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा अपने माता, पिता तथा भाई को लोहे की परसी से वार कर ह्त्या करना व स्वयं पानी के टाँके मे कूदकर आत्म ह्त्या करने पर धारा ३०२ भा०द०स० थाना गिडा पर दर्ज करवाया
- श्री चनणसिंह पुत्र झंडसिंह राजपुरोहित नि० बिसू कल्ला ने मुल्जीम चेतनसिंह पुत्र फतेहसिंह राजपुरोहित नि० बिसू कल्ला वगेरा २ के विरुद्ध मु ल्जीम द्वारा मुस्त० को रोककर मारपीट करना व गिरे ५० हजार रुपये चुराने पर धारा ३४१, ३२३, ३७९ भा०द०स० थाना शिव पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment