Monday, April 05, 2010

०२ अप्रेल २०१०

दर्ज अपराध

वृत्त बाड़मेर

  1. सरू पुत्री धीरो गरासिया नि० जिजराढ़ थाना पोसिना जिला साबर काटा गुजरात ने मुल्जीम मंगलसिंह पुत्र भीखसिंह राजपुरोहित नि० महाबार वगेरा २ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को अपने घर महाबार मे एक कमरे मे बंद रखकर मुस्त० के साथ उसकी मर्जी के बिना खोटा काम बलात्कार करने पर धारा ३४२, ३६६, ३७६ भा०द०स० व ३ (१)(१०) ३ (२)(५) एससी/एसटी एक्ट थाना सदर बाड़मेर पर दर्ज करवाया।

वृत्त चोह्टन

  1. श्री शंकराराम पुत्र जसवंता राम मेगवाल नि० चोह्टन ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के घर के रात्रि मे प्रवेश कर गहना वगेरा चुराने पर धारा ४५७, ३८० भा०द०स० थाना चोह्टन पर दर्ज करवाया।

No comments: