वृत्त बाड़मेर
- श्रीमती मीना पुत्री जटिया नि० जटियो का नया वास बाड़मेर ने मुल्जीम प्रहलाद पुत्र खेराजराम जटिया वगेरा ३ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० दहेज के लिए रंग व मारपीट करके प्रताड़ित करने पर धारा ४९८ए, ३२३ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
- श्री सोहन पुत्र आसूलाल जैन नि० बाड़मेर ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० की मोटर साइकिल न० आर जे ०४ एससी ५०७६ को चुराकर ले जाने पर धारा ३७९ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
- श्री गुमनाराम पुत्र गोरधनराम जाट नि० कवास ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० की मोटर साइकिल न० जी जे १२ इ इ ११२९ को चुराकर ले जाने पर धारा ३७९ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
वृत्त बालोतरा
- श्री अमराराम पुत्र दुर्गाराम हाल हेड कानि० यातायात बालोतरा ने मुल्जीम मदनलाल पुत्र लुम्भाराम जाट नि० वार्ड ३१ बालोतरा वगेरा ३ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा एक राय होकर मुस्त० की यातायात ड्यूटी मे बाधा उत्पन कर उसके साथ मारपीट करना व मुह पर मुक्का मारकर दांत तोड़ने पर धाराम ३५३, ३३२, ३३३/३४ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment