Monday, April 05, 2010

०४ अप्रेल २०१०

दर्ज अपराध
वृत्त बालोतरा
  1. श्री जीतेन्द्र पुत्र वेध प्रकाश कणसारा नि० बालोतरा ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० की मोटर साइकिल न० आर जे ०४ एस बी ९७७८ को चुराकर ले जाने पर धारा ३७९ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
  2. श्री सुखराम पुत्र पाबुराम विश्नोई नि० लोहावत ने मुल्जीम धोलाराम पुत्र लालाराम विश्नोई नि० मिठोडा के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा एक्सीडेंट के समय मुस्त० की जेब से ७९००० रुपये गिरने पर चुराकर ले जाकर गबन करने पर धारा ४०६ भा०द०स० थाना सिनधरी पर दर्ज करवाया।

No comments: