Friday, April 23, 2010

२३ अप्रेल २०१०

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर

  1. श्री उगमराज उ०नि० पुलिस थाना कोतवाली द्वारा मुल्जीम मगाराम पुत्र रामाराम जाट नि० बांड हाल चोह्टन चोराहा बाड़मेर द्वारा अवेध रूप से बोतल अंग्रेजी शराब की अपने कब्जा मे रखने पर धारा १९/५४ आबकारी अधिनियम थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
  2. श्रीमती हेमलता पत्नी विजय कुमार गुप्ता नि० बीकानेर ने मुल्जीम विजय कुमार वगेरा ३ नि० मुल्ता प्रसाद नगर बिकानेर के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा अधिक दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने पर धारा ४९८ए भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
  3. श्री सुमेरदान पुत्र अलसीदान चारण, विजिलेंस अधिकारी एमपीटी नागाणा ने मुल्जीम डूंगराराम पुत्र फुसाराम जाट नि० कपुरडी वगेरा ३ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा एमपीटी नागाणा से केबल काट कर चोरी कर ले जाने पर धारा ३७९ भा०द०स० थाना सदर पर दर्ज करवाया।
वृत्त बालोतरा

  1. श्री पुखराज पुत्र मोहनलाल अग्रवाल नि० बालोतरा ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० की मोटर साइकिल हीरो होंडा स्पलेंडर न० आर जे ०४ एससी २३३८ को चुराकर ले जाने पर धारा ३७९ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
  2. श्री मगाराम पुत्र पुनमाराम मेगवाल नि० जसोल ने मुल्जीम खुबाराम पुत्र भारमल मेगवाल बिठुजा वगेरा ३ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० की पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित करना व मारपीट करने पर धारा ४९८ए, ४०६, ३२३ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
  3. श्रीमती मंजू पत्नी नाथूलाल सोनी नि० सिवाना ने मुल्जीम नाथूलाल पुत्र बाबूलाल सोनी नि० सिवाना वगेरा ७ के विरुद्ध मुल्जीमानो द्वारा मुस्त० को दहेज हेतु मारपीट कर स्त्री धन हडपना तथा घर से बहार निकालने पर धारा ४९८ए, ४०६, ३२३ भा०द०स० थाना सिवाना पर दर्ज करवाया।

No comments: