वृत्त बाड़मेर
- श्री नाथूराम पुत्र हरचंद राम मेगवाल नि० साजता ने मुल्जीम जगदीश पुत्र गेनसिंह रावणा राजपूत नि० बलदेव नगर वगेरा ३ द्वारा मुस्त० को रोककर मारपीट करने पर धारा ३४१, ३२३ भा०द०स० व ३(१)(१०) एससी/एसटी अक्त थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
- श्री चम्पालाल पुत्र जवानाराम जीनगर नि० हाल शाखा प्रबंधक थार ग्रामीण बैंक शाखा भियाड ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा बैंक के गेट का ताला तोड़कर बैंक मे प्रवेश कर अलमारी का ताला तोड़ने पर धारा ४५७ भा०द०स० थाना शिव पर दर्ज करवाया।
वृत्त बालोतरा
- श्री नरेन्द्र कुमार महेश्वरी नि० समदड़ी ने मुल्जीम तरुण सिंह पुत्र पने सिंह के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा रात्रि के समय घर मे धुसकर पेसे, पेन कार्ड एव ड्राइविंग लाइसेंस चुराने पर धारा ४५७, ३८० भा०द०स० थाना थाना समदड़ी पर दर्ज करवाया।
1 comment:
aagjani ki ghatana se beghar hue parivaro ko madad kar manavata ka parichay diya,kaptan sab ko badhai
Post a Comment