वृत्त बाड़मेर
- श्री जगदीश पुत्र नरसिंगाराम विश्नोई नि० भुनिया ने मुल्जीम करनाराम भील नि० भुनिया वगेरा ३ एव प्रदीप कुमार कनिष्ठ अभियंता बिजली विभाग धोरीमन्ना ने मुल्जीम विरधाराम पुत्र ठाकराराम विश्नोई नि० कोजा के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा वन्य जीव हिरण का शिकार कर मारने पर धारा ९/५१ डब्ल्यू एल पी एक्ट थाना धोरीमन्ना पर दर्ज करवाया।
- श्री जुगताराम पुत्र हुकमसिंह जाट नि० हाल जे-इ-एन- नरेगा प०स० बाड़मेर ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० की मोटर साइकिल न० आर जे ०४ एम् १७०० को चुराकर ले जाने पर धारा ३७९ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
- श्री भोरसिंह पुत्र खुमाराम जाट नि० पिपराली ने मुल्जीम भारुराम पुत्र मोडाराम जाट नि० बांटा ने मुल्जीम द्वारा मुस्त० के पिता के रहवासी मकान मे प्रवेश कर मुस्त० के पिता को जान से मारने की नियत से मारपीट कर चोटे पहुचाने पर धारा ४५२, ३०७, ३२३ भा०द०स० थाना गुडामालानी पर दर्ज करवाया।
वृत्त बालोतरा
- श्री ठाकराराम पुत्र हरखाराम जाट नि० बालोतरा ने मुल्जीम अज्ञात मे विरुद्ध मुल्जीम द्वारा विक्रम टेम्पो आर जे ०४ जी०ए० ३३८ को चुराकर ले जाने पर धारा ३७९ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
- श्रीमती पवनी पत्नी कालूराम मेगवाल नि० जसोल ने मुल्जीम कालूराम पुत्र छोगाराम मेगवाल नि० कुसिप हाल सिवाना वगेरा ४ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को दहेज़ हेतु प्रताड़ित कर स्त्री धन हडपने पर धरा ४९८ए, ३२३ भा०द०स० थाना धोरीमन्ना पर दर्ज करवाया।
- श्रीमती भूरी पत्नी गणपतसिंह रावना राजपूत नि० हाल जसोल ने मुल्जीम गनपतसिंह पुत्र बहादुरसिंह रावना राजपूत नि० सिनेर वगेरा ४ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को दहेज़ हेतु प्रताड़ित कर स्त्री धन हडपने पर धरा ४९८ए, ३२३ भा०द०स० थाना धोरीमन्ना पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment