वृत्त बाड़मेर
- सरकार जरिये श्री मनोज कुमार उ०नि० थानाधिकारी थाना बायतू द्वारा मुल्जीम रगुनाथराम पुत्र हडुमान जाट नि० छीतर का पर के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा अवेध रूप से ३६ बोतल अपने कब्जा मे रखने पर धारा १४, १९/५४ आबकारी अधिनियम थाना बायतू पर दर्ज करवाया।
- श्रीमती भीखी देवी पत्नी ठाकराराम जाट नि० नया खरटिया ने मुल्जीम भगाराम पुत्र जेठाराम जाट नि० चवा वगेरा ५ के विरुद्ध मुल्जीमानो द्वारा मुस्त० को रास्ते जाते हुई को रोककर धक्का मुक्की करना जिससे २ किलो घी गिराना व गाली निकालने पर धारा ३२३, ४४७, ५०४, ३२७ भा०द०स० थाना बायतू पर दर्ज करवया।
वृत्त चोह्टन
- श्री पंजुराम पुत्र दाउराम मेगवाल नि० पादरिया ने मुल्जीम सिकंदर मुसलमान नि० हमिरानी वगेरा ४ के विरुद्ध मुल्जीमानो द्वारा गाडी के किराए मे दिए ज्यादा पेसे वापस नहीं देना तथा मारपीट कर अपमानित करने पर धारा ३४१, ३२३ भा०द०स० व ३(१)(१०) एससी/एसटी एक्ट थाना गडरारोड पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment