Tuesday, April 20, 2010

१९ अप्रेल २०१०

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री इशा पुत्र चेतन राम मेगवाल नि० फुसड ने मुल्जीम भेराराम पुत्र जयराम मेगवाल नि० फुसड वगेरा ६ के विरुद्ध मुल्जीमानो द्वारा एक राय होकर मुस्त० का रास्ता रोककर मारपीट करना व मुस्त० का मोबाइल चुराकर गाली गलोच करने पर धारा १४३, ३४१, ३७३, ५०४, ३७९ भा०द०स० थाना शिव पर दर्ज करवाया।
  2. श्री भेराराम पुत्र जयराम मेगवाल नि० फुसड ने मुल्जीम इशा पुत्र चेतन राम मेगवाल नि० फुसड वगेरा ५ के विरुद्ध मुल्जीमानो द्वारा अस्त्र सस्त्र लेकर मुस्त० के घर मे मारपीट हेतु धुसकर गाली गलोच करना व पत्थर बाजी करने पर धारा १४३, ४५१, ३३६, ३२३, ५०४ भा०द०स० थाना शिव पर दर्ज करवाया।
  3. श्री जालाराम पुत्र आसुलाल विश्नोई नि० प्रताप नगर माणकी ने मुल्जीम मांगीलाल पुत्र बगताराम विश्नोई माणकी वगेरा ८ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा एक राय हमलावर पत्ता सूद खेत मे प्रवेश कर मुस्त० से मारपीट करने पर धारा १४३, ४४७, ३२३, ३४१ थाना धोरीमन्ना पर दर्ज करवाया।
  4. श्री ने बाबूलाल पुत्र धिमाराम विश्नोई नि० प्रताप नगर माणकी ने मुल्जीम जालाराम पुत्र आसुलाल विश्नोई नि० प्रताप नगर माणकी के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा एक राय हमलावर पत्ता सूद खेत मे प्रवेश कर मुस्त० से मारपीट करने पर धारा १४३, ४४७, ३२३, ३४१ थाना धोरीमन्ना पर दर्ज करवाया।
  5. श्रीमती मीना पुत्री चन्दनमल सिन्धी नि० महावीर नगर बाड़मेर ने मुल्जीम तिर्थदास पुत्र सत्यपाल सिन्धी नि० अहमदाबाद वगेरा ६ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को दहेज के लिए प्रताड़ित कर मारपीट करने पर धारा ४९८ए, ४०६, ३२३ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
  6. सरकार जरिये श्री नेताराम उ०नि० थाना बालोतरा ने मुल्जीम उदाराम पुत्र इदान्राम जाट नि० कुपलिया के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा अवेध रूप से ८ पव्वे अंग्रेजी शराब के तथा १८ बीयर की अपने कब्जा मे रखने पर धारा १९/५४ अआब्कारी अधिनियम थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

No comments: