Tuesday, April 20, 2010

१८ अप्रेल २०१०

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री मगाराम पुत्र अचलाराम जाट नि० माडपुरा सानी कवास ने मुल्जीम लाखाराम पुत्र जगराम जाट नि० नागाणा के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा रात्रि के समय मुस्त० को उसके घर से बाहर बुलाकर गाडी मे डालकर ले जाना व रोककर मारपीट करने पर धरा ३६५, ३४२, ३२३/३४ भा०द०स० थाना सदर पर दर्ज करवाया।
  2. श्रीमती नेनू पत्नी खेताराम भील नि० बाड़मेर ने मुल्जीम खेताराम पुत्र बिजलाराम भील नि० महाबार पीथल वगेरा ४ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को दहेज के लिए तंग व परेशान करना व आँखों मे मिर्ची डालने पर धारा ४९८ए, ३२३, ३७९ भा०द०स० थाना सदर पर दर्ज करवाया।
  3. श्रीमती मीना पत्नी द्वारकादास जाट नि० कुडला ने मुल्जीम द्वारकादास पुत्र देराजराम जाट नि० कपुरडी वगेरा ७ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को दहेज के लिए तंग व परेशान करना मारपीट कर घर पर रोक के रखने पर धारा ४९८ए, ३२३, ३७९ भा०द०स० थाना सदर पर दर्ज करवाया।
  4. श्री मोहनलाल पुत्र बस्तीराम ढाढ़ी नि० भिमड़ा ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के बेग मे से ८१४५००/- रुपये चुराने पर धारा ३५६, ३७९ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्रीमती इमिया पत्नी पुरखाराम जाट नि० होडू ने मुल्जीम उदाराम पुत्र चोखाराम जाट नि० होडू वगेरा ४ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के घर मे रात्रि मे प्रवेश कर मारपीट करना व ओढना खीचकर लज्जा भंग करने पर धारा ४५८, ३५४, ३२३ भा०द०स० थाना सिणधरी पर दर्ज करवाया।
  2. सरकार जरिये श्री माधोसिंह उ०नि० एव श्री रावताराम हेड कानि० पोलिसे थाना बालोतरा द्वारा मुल्जीम क्रमश: जीतेन्द्र पुत्र विजयराज खटिक नि० बालोतरा तथा बाबूनाथ पुत्र प्रतापनाथ जोगी नि० माजिवाला बालोतरा के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा अवेध रूप से सादा देशी मदिरा के क्रमश: १२०, ४० पव्वे अपने कब्जा मे रखने पर धारा १९/५४ आबकारी अधिनियम थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

No comments: